ADVERTISEMENT

ट्रेन में नॉन-एसी क्लास में भी जरूरी होगा पहचान पत्र

टिकट दलालों पर लगाम लगाने के मकसद से रेल मंत्रालय जल्द ही गैर-एसी शयनयान श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य करेगा।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी12:05 PM IST, 19 Aug 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टिकट दलालों पर लगाम लगाने के मकसद से रेल मंत्रालय जल्द ही गैर-एसी शयनयान श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य करेगा।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गैर-एसी शयनयानों में यात्रा करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए भी फोटो पहचान पत्र साथ रखने को अनिवार्य बनाने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इस संबंध में जल्द ही घोषणा हो सकती है।

अधिकारियों ने कहा, हस्तांतरित टिकटों पर यात्रा करने वाले लोगों पर लगाम लगाने के वास्ते इस तरह के उपायों को अपनाया जा रहा है। गौरतलब है कि रेलवे ने इस साल फरवरी से एसी श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा रेलवे ने तत्काल टिकट अथवा ई-टिकट के साथ सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी पहचान पत्र रखना अनिवार्य कर दिया है।

अधिकारी ने कहा, फिलहाल गैर-एसी यात्रियों के लिए फोटो पहचान पत्र रखना जरूरी नहीं है। अब इसके दायरे को बढ़ाया जा रहा है। अब आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले सभी ट्रेन यात्रियों के लिए वैध पहचान पत्र रखना जरूरी हो जाएगा।

इसकी घोषणा हो जाने के बाद शयनयान श्रेणी में यात्रा कर रहे यात्रियों को साथ में पहचान पत्र रखना अनिवार्य हो जाएगा और मांगे जाने पर इसे दिखाना होगा। ऐसा नहीं करने पर उन्हें बिना टिकट के माना जाएगा और जरूरी शुल्क देना होगा। यह नियम काउंटर से लिए गए टिकट समेत सभी प्रकार के टिकटों पर लागू होगा। अधिकारी ने बताया कि फोटो पहचान पत्र रखने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT