यह ख़बर 12 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को मिला थाइलैंड के प्रधानमंत्री का समर्थन

पीएम नरेंद्र मोदी और थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा

ने पई ताव:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को आज थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा का पूरा समर्थन मिला, जिन्होंने कहा कि इस अवधारणा को अपने देश में भी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए लागू कर सकते हैं।

आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रयुत चिन-ओ-चा ने भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति की भी यह कहते हुए प्रशंसा की कि दक्षिण-पूर्व के 10 देशों के समूह के लिए यह महत्वपूर्ण है।

भारत की पूर्वी देशों की और देखने और काम करने की नीति दक्षिण-पूर्वी देशों और अन्य एशियाई देशों के साथ संबंध बढ़ाने से जुड़ी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री के ट्विटर पर जारी संदेश में कहा गया कि थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने उनसे कहा, मैं मेक इन इंडिया अभियान से पूरी तरह सहमत हूं और इसकी प्रशंसा करता हूं। यह अर्थव्यवस्था को गति दे सकता है। थाइलैंड भी अपनी अर्थव्यवस्था के लिए इसे अपना सकता है।