घर में 'सुस्त' पड़े सोने को काम में लाने के लिए पीएम मोदी ने लॉन्च की योजना

घर में 'सुस्त' पड़े सोने को काम में लाने के लिए पीएम मोदी ने लॉन्च की योजना

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोने से जुड़ी तीन महत्वकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोने से जुड़ी तीन महत्वकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की। इन योजनाओं का मकसद देश में सोने के बढ़ते आयात पर अंकुश लगाने और घरों तथा अन्य जगहों पर बेकार पड़े करीब 800 अरब डालर के 20,000 टन सोने को उपयोग में लाना है।

प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में स्वर्ण मौद्रीकरण योजना 2015, सावरेन स्वर्ण बॉंड योजना और अशोक चक्र के चिन्ह वाले सोने के सिक्के तथा बुलियन योजनाओं का अनावरण किया।

स्वर्ण मौद्रीकरण योजना (जीएमस) 2015 के तहत लोग अपने पास उपलब्ध सोने को जमा कर सकेंगे, जिस पर उन्हें 2.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। जबकि सावरेन स्वर्ण बांड योजना के तहत निवेशक बांड पत्र खरीदकर सालाना 2.75 प्रतिशत ब्याज प्राप्त कर सकेंगे।

अशोक चक्र वाला सोने का सिक्का

मोदी ने सोने का सिक्का एवं बुलियन जारी करने की योजना का भी अनावरण किया, जिस पर एक तरफ राष्ट्रीय चिह्न अशोक चक्र और दूसरी तरफ महात्मा गांधी का चित्र होगा। देश में इस तरह की यह पहली योजना है।
 


शुरुआत में सिक्के पांच और 10 ग्राम के वजन में उपलब्ध होंगे उसके बाद 20 ग्राम का बुलियन एमएमटीसी की 125 दुकानों के जरिए उपलब्ध होगा।

मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत ने सोने के सबसे बड़े खरीदार के तौर पर चीन को पीछे छोड़ दिया है। इस साल देश में अब तक 562 टन सोने की खरीद हुई जबकि चीन में 548 सोने का आयात किया गया।

रघुराम राजन पर टिप्पणी

उन्होंने कहा कि जिस देश के पास घर-परिवार और संस्थानों में 20,000 टन सोना बेकार रखा है, ऐसे देश के गरीब रहने की कोई वजह नहीं है। भारत कुछ नई पहलों और सही नीतियों के साथ आगे बढ़ते हुए (गरीब देश) इस तमगे को हटा सकता है।

भारत में बचत और महिलाओं को सोने के साथ सशक्त बनाने की परंपरा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को अर्थशास्त्र और गृहशास्त्र के बीच फर्क समझना होगा।

सोने से जुड़ी आज पेश की गई विभिन्न योजनाओं से सोने की उपलब्धता बढ़ेगी और इसका आयात कम होगा। भारत में फिलहाल सालाना करीब 1,000 टन सोने का आयात किया जाता है जिसके कारण विदेशी मुद्रा खर्च होती है।

गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम : जानें इसके बारे में वह सबकुछ जो आपके काम का है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश

  • भारत गरीब कैसे हो सकता है उसके पास 20 हजार टन सोना है
  • लेकिन ये 20 हजार टन सोना बेकार पड़ा हुआ है
  • अगर हम सही दिशा में काम करें तो गरीबी से छुटकारा पा सकते हैं
  • आज हमने बड़ा कदम उठाते हुए गोल्ड से जुड़ी बड़ी स्कीम लॉन्च की है
  • पीएम मोदी ने अशोक चक्र का प्रतीक चिह्न लगा सोने का सिक्का भी लॉन्च किया
  • महिलाओं को इस गोल्ड स्कीम से काफी फायदा होगा
  • हम अपनी मां और बहनों को इस स्कीम के जरिये आर्थिक सुरक्षा दे रहे हैं