यह ख़बर 19 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कोयला घोटाले में एफआईआर : पारेख ने कहा, पीएम ही सक्षम अधिकारी

नई दिल्ली:

एनडीटीवी से कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव पीसी पारेख ने कहा कि पीएम ही सक्षम अधिकारी थे और उन्होंने ही लिए आखिरी फैसले लिए।

कोयला घोटाले में दर्ज एफआईआर में फैसला बदलने के लिए सक्षम अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया गया है। एनडीटीवी को जानकारी मिली है कि सीबीआई ने कोयला घोटाले के मामले में जो ताजा एफआईआर दर्ज की है, उसमें कहा गया है कि पीएसयू Neyveli lignite से लेकर हिंडाल्को तक को कोल ब्लॉक आवंटित करने के लिए जिन फैसलों को बदला गया है, उसके लिए सक्षम अधिकारी ही जिम्मेदार है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब सवाल उठता है कि यह सक्षम अधिकारी (competent authority) कौन है। तो बता दें कि एनडीटीवी से खास बातचीत में पूर्व सेक्रेटरी पीसी पारेख ने कहा है कि सक्षम अधिकारी वह मंत्री होता है, जिसके पास मंत्रालय का जिम्मा होता है हालांकि उन्होंने साफ तौर पर नहीं कहा कि वह सक्षम अधिकारी प्रधानमंत्री थे, लेकिन उनका इशारा उसी ओर था।