नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अगले महीने से शेयर बाजारों में निवेश शुरू करेगा। संगठन ने यह कदम इस वित्त वर्ष के आखिर तक कम से कम 5000 करोड़ रुपये एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में लगाने की अपनी योजना के तहत यह फैसला किया है।
ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के के जालान ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम ईटीएफ में निवेश अगले महीने से शुरू करेंगे। हमारी इस वित्त वर्ष में अपने पास जमा राशि में होने वाली वृद्धि का पांच प्रतिशत ईटीएफ में लगाने की योजना है।
उन्होंने कहा, ईपीएफओ को मौजूदा वित्त वर्ष में लगभग एक लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त जमा मिलने की उम्मीद है। ऐसे में हम इस वित्त वर्ष में ईटीएफ में 5000 करोड़ रुपये निवेश करने में सक्षम होंगे। उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की 31 मार्च को हुई बैठक में शेयर बाजारों में निवेश का फैसला किया गया था।
श्रम मंत्रालय ने 23 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर ईपीएफओ को अपने बढे हुए कोष की पांच प्रतिशत राशि ईटीएफ में लगाने का निर्देश दिया था। ईपीएफओ के छह करोड़ से अधिक अंशधारक हैं और वह मुख्य रूप से केंद्र व राज्य सरकारों की प्रतिभूतियों में निवेश करता रहा है।