Petrol, Diesel Price : ईंधन तेल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं.
नई दिल्ली: देश में सोमवार यानी 18 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार चार दिनों की बढ़ोतरी के बाद ब्रेक लग गया है. पिछले चार दिनों से हर रोज पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. अक्टूबर में अबतक लगभग 14 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं और दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. पिछले करीब तीन सप्ताह में पेट्रोल के दाम 16 बार बढ़े हैं, जबकि डीजल तीन हफ्तों में 19 बार महंगा हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी क्रू़ड के दाम 84 रुपये के ऊपर चल रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल के दाम पहली बार 105 तो मुंबई में पहली बार 111 रुपये के ऊपर है. देश की कुछ राज्यों के राजधानियों को छोड़ दिया जाए तो लगभग हर राजधानी में पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है. वहीं, डीजल भी इस स्तर को छू रहा है. मुंबई, पटना और भोपाल जैसी जगहों पर ये पहले से 100 के पार बिक रहा है.
'जबरन वसूली'
अभी रविवार को NDTV को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि पेट्रोल की कीमत का एक तिहाई जो उपभोक्ता भुगतान करते हैं, केंद्र सरकार का टैक्स है. इसलिए, किसी भी वस्तु पर 33 प्रतिशत टैक्स लगाना जबरन वसूली है. उन्होंने कहा कि यदि कोई उपभोक्ता पेट्रोल के लिए 102 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करता है तो इसमें से 42 रुपये तेल कंपनियों के पास जाता है. जिसमें कच्चे तेल का प्रसंस्करण भी शामिल है. 33 रुपये केंद्र सरकार के पास और 24 रुपये राज्य सरकारों के टैक्स के रूप में जाते हैं. इसके साथ ही 4 रुपये डीलर के पास जाते हैं. 102 रुपये में से 33 रुपये लगभग 33 फीसद होता है. 'मेरे अनुसार यह जबरन वसूली है.'
ये भी पढ़ें: हवाई जहाज के ईंधन से भी महंगा हुआ पेट्रोल, जानिए- दोनों में कितने का अंतर?
क्या हैं आज के रेट
दिल्ली: पेट्रोल –₹105.84 प्रति लीटर; डीजल - ₹94.57 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹111.77 प्रति लीटर; डीजल – ₹102,52 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹106.43 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.68 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल –103.01 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹98.92 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल –109.53 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹100.37 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल –114.45 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹103.78 प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल –109.24 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.14 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल –102.83 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.09 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल –101.87 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.29 प्रति लीटर
पेट्रोल-डीजल का रेट ऐसे करें चेक
आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.