Petrol, Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में एक्साइज़ ड्यूटी कटौती से राहत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: Fuel Price Today : चारों ओर से पड़ी महंगाई की मार से थोड़ी राहत दिलाने के लिए शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की फैसला किया गया है. शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रही है. सरकार के इस फैसले के बाद देशभर में पेट्रोल की कीमत 8.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7.05 रुपये प्रति लीटर कम हो गई है. कल की कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का रेट 96.72 रुपये प्रति लीटर चल रहा है, जो कि मार्च, 2022 के बाद से सबसे कम है. वहीं, 28 मार्च, 2022 के बाद पहली बार दिल्ली में पेट्रोल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर के नीचे गया है.
राजस्थान और केरल ने घटाया वैट
केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद राजस्थान और केरल ने भी टैक्स में कटौती की है. राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर वैट और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट घटाने का ऐलान किया है. इससे राज्य में प्रति लीटर पर पेट्रोल 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, केरल सरकार ने भी पेट्रोल में 2.41 रुपये और 1.36 रुपये प्रति लीटर वैट की कटौती की है.
16 दिनों में 10 रुपये महंगा हुआ था तेल
बता दें कि देश में 3 नवंबर, 2021 को भी केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी, उस वक्त पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था. इसके बाद मार्च, 2022 के आखिरी हफ्तों तक पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई तब्दीली नहीं आई थी. लेकिन जब दाम बढ़ने शुरू हुए तो 16 दिनों में सीधे 10 रुपये तक उछल गए. उन दिनों लगभग हर रोज पेट्रोल-डीजल में 60 से 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.
इसके बाद 6 अप्रैल, 2022 के बाद दाम फिर से स्थिर कर दिए गए. तबसे रिटेल फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. हालांकि, कच्चा तेल बाजार लगातार 100 डॉलर से ऊपर बना हुआ है. शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत 112 डॉलर प्रति बैरल के आसपास दर्ज हुई थी. उधर, यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते तेल की सप्लाई और डिमांड पर चिंताएं बनी हुई हैं.
आइए, देश के कुछ बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट देख लेते हैं-
| शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
|---|
| दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
| कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
| मुंबई | 111.35 | 97.28 |
| चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
| नोएडा | 96.79 | 89.96 |
| लखनऊ | 96.79 | 89.76 |
| पटना | 107.24 | 94.04 |
| जयपुर | 108.48 | 93.72 |
| स्रोत : इंडियन ऑयल |
चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगी.