यह ख़बर 24 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दूसरी तिमाही में पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी

खास बातें

  • अनुसंधान फर्म आईडीसी ने कहा कि मुख्य रूप से राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा तमिलनाडु की राज्य सरकारों की ओर से बड़े ऑर्डरों से पीसी की बिक्री बढ़ी है।
नई दिल्ली:

चालू साल की अप्रैल-जून की दूसरी तिमाही में देश में पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 35.3 लाख इकाई पर पहुंच गई। अनुसंधान फर्म आईडीसी ने कहा कि मुख्य रूप से राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा तमिलनाडु की राज्य सरकारों की ओर से बड़े ऑर्डरों से पीसी की बिक्री बढ़ी है।

आईडीसी के अनुसंधान प्रबंधक किरण कुमार ने बयान में कहा, राज्यों की पहल से दूसरी तिमाही में देश के पीसी बाजार में व्यावसायिक निवेश बढ़ा है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा तमिलनाडु जैसे राज्यों में इस समय विशेष परियोजनाएं चलाई जा रही हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी तिमाही में कुल पीसी बाजार में इनका हिस्सा एक-तिहाई का रहा है। उन्होंने बताया कि तिमाही आधार पर पीसी बाजार 30.2 प्रतिशत बढ़ा। कुमार ने कहा कि विशेष परियोजनाओं को छोड़ दिया जाए, तो देश में पीसी की मांग कमजोर रही है, जो पीसी वेंडरों के लिए चिंता की बात है। इसके अलावा रुपये में गिरावट से इंटरप्राइज खर्च घटा है तथा निवेश के फैसले रुके हुए हैं।