यह ख़बर 22 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कंप्यूटरों की बिक्री 15.7 प्रतिशत बढ़ी : आईडीसी

खास बातें

  • देश में कंप्यूटरों की बिक्री जून 2012 को समाप्त तिमाही में 15.7 प्रतिशत बढ़कर 28.6 लाख इकाई हो गई।
नई दिल्ली:

देश में कंप्यूटरों की बिक्री जून 2012 को समाप्त तिमाही में 15.7 प्रतिशत बढ़कर 28.6 लाख इकाई हो गई। अनुसंधान फर्म आईडीसी ने एक बयान में कहा है कि भारत का कंप्यूटर (पीसी) बाजार अप्रैल-जून 2012 में बढ़कर 28.6 लाख इकाइयों का हो गया। पूर्व तिमाही की तुलना में यह संख्या 8.6 प्रतिशत अधिक है। वहीं साल दर साल आधार पर 15.7 प्रतिशत की वृद्धि दिखाती है।

फर्म का कहना है कि कीमतों में उतार-चढ़ाव तथा अनिश्चितता के बावजूद उपभोक्ताओं की मांग बनी हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तमिलनाडु में इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन (एलकाट) की परियोजना से भी इसको बल मिला। एलकाट ने नौ लाख से अधिक लैपटॉप के लिए निविदा जारी किए थे।