आज यानी मंगलवार को Paytm के शेयर बायबैक को लेकर फैसला लिया जा सकता है..
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है. जिसकी वजह से निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अब खबर है कि कंपनी शेयर बायबैक (Paytms Share Buyback) की योजना बना रही है. आज यानी मंगलवार को बायबैक को लेकर कंपनी बड़ा फैसला ले सकती है. पेटीएम के शेयर बायबैक की योजना ने घाटे में चल रही भारतीय फिनटेक फर्म की ग्रोथ को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है.
आपको बता दें कि शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को भारी नुकसान कराया है. पिछले साल 18 नवंबर को पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस की बाजार में लिस्टिंग हुई थी. भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO लिस्टिंग के बाद अब तक 75% फिसल चुका है. पिछले एक दशक के दौरान यह दुनियाभर के किसी बड़े आईपीओ में आई सबसे बड़ी गिरावट है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम अपने शेयर बायबैक (Paytm Share Buyback) के लिए आईपीओ के जरिये जुटाई गई राशि का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. जिसकी वजह से कंपनी को नकदी यानी कैश का इस्तेमाल करना होगा. इस बायबैक ऑफर (Share Buyback Offer) से पेटीएम के शेयरों में जारी गिरावट पर ब्रेक लग सकता है.
इससे पहले सॉफ्टबैंक (Softbank) द्वारा ब्लॉक डील के जरिये शेयर बेचने की खबर के बाद भी पेटीएम (Paytm) के शेयरों में 10% तक की गिरावट आई थी. आज के कारोबारी सत्र में डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर पेटीएम के शेयरों (Paytm Share) में 1.83% की तेजी आई है. आज कारोबार के अंत में यह शेयर बढ़त दर्ज करते हुए 538.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है.