पेटीएम के शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट, इश्यू प्राइस 2150 रुपये से 70 प्रतिशत तक गिर चुके भाव

इससे पहले खबर आई थी कि आरबीआई ने डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नजर आईं 'सामग्री निगरानी से जुड़ी चिंताओं' के बीच उसे नए खाते खोलने से रोक दिया था.

पेटीएम के शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट, इश्यू प्राइस 2150 रुपये से 70 प्रतिशत तक गिर चुके भाव

पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट

पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर 12 प्रतिशत गिरकर 685 रुपये प्रति शेयर हो गया, जो इसके इश्यू प्राइस 2,150 रुपये प्रति शेयर से लगभग 70% कम हो गया. यह पहली बार है जब पेटीएम का स्टॉक भाव 700 रुपये से नीचे आ गया है. इस तरह आईपीओ के इंवेस्टर्स को एक शेयर पर लगभग 1470 रुपये का नुकसान होरहा है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पेटीएम के फाउंडर (Paytm Founder) विजय शंकर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) को रैश ड्राइविंग करने के आरोप में  22 फरवरी को  गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गयी थी. दरअसल मदर इंटरनेशनल स्कूल के सामने शर्मा ने अपनी जगुआर लैंड रोवर कार से दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जेकर की कार को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी थी. उस वक्त डीसीपी का ड्राइवर दीपक अरविंदो मार्ग पर पेट्रोल भरवाने गया था. टक्कर मारने के बाद शर्मा अपनी कार से भाग गए थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पेटीएम से जुड़ी एक और खबर आई थी. आरबीआई ने डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नजर आईं 'सामग्री निगरानी से जुड़ी चिंताओं' के बीच उसे नए खाते खोलने से रोक दिया था.केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए खाते खोलने से रोकने वाला आदेश जारी किया था. उसने कहा कि आरबीआई ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत अन्य कानूनों के साथ-साथ बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को नए ग्राहकों के बैंक खाते पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है.''आरबीआई ने भुगतान बैंक से अपने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणाली की व्यापक समीक्षा करने के लिए एक आईटी ऑडिट कंपनी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया. रिज़र्व बैंक ने अपने बयान में कहा, ‘‘पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नए ग्राहकों के खाते खोलना आईटी लेखा परीक्षकों की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आरबीआई द्वारा दी जाने वाली विशिष्ट अनुमति के अधीन होगा.''पेटीएम पेमेंट्स बैंक का गठन अगस्त 2016 में हुआ था और इसने मई 2017 में औपचारिक रूप से अपना काम शुरू किया था. (इनपुट्स भाषा से भी)