यह ख़बर 09 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन होगा इस साल : पवार

खास बातें

  • इस फसल वर्ष में गेहूं उत्पादन 8 करोड़ 14 लाख टन की नई ऊंचाई पर होगा, जबकि कुल खाद्यान्न उत्पादन 23 करोड़ 20 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है।
New Delhi:

मॉनसून की बेहतर स्थिति ने अपना रंग दिखाया है और इस साल गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन होने की उम्मीद है। इस फसल वर्ष में गेहूं उत्पादन 8 करोड़ 14 लाख टन की नई ऊंचाई पर होगा, जबकि कुल खाद्यान्न उत्पादन 23 करोड़ 20 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है। कृषिमंत्री शरद पवार ने फसल वर्ष (जून से जुलाई) 20100-11 के लिए कृषि उपज के दूसरे अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा, इस फसल वर्ष में देश में गेहूं, दाल और कपास का रिकॉर्ड उत्पादन होगा। पवार ने रिकॉर्ड गेहूं उत्पादन को खेती-बाड़ी करने वालों और किसानों की कड़ी मेहनत का फल बताया। वर्ष 2009-10 में गेहूं की पैदावार 8 करोड़ 08 लाख टन रही थी, जो कि इससे पिछले वर्ष से अधिक थी, लेकिन इस साल इससे भी अधिक पैदावार होने का अनुमान है। वर्ष 2009-10 में खाद्यान्न का कुल उत्पादन 21 करोड़ 81 लाख टन रहा था, जबकि इस बार यह आंकडा 23 करोड़ टन के ऊपर निकल जाने की उम्मीद है। दालों के समर्थन मूल्य में हाल में की गई भारी वृद्धि से उत्साहित किसानों ने इस बार दालों की भी रिकॉर्ड पैदावार की है। दाल उत्पादन इस साल 1 करोड़ 65 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि कपास का उत्पादन 3 करोड़ 39 लाख गांठ रहने का अनुमान लगाया गया है। चालू फसल वर्ष में चावल का उत्पादन भी एक साल पहले के 8 करोड़ 90 लाख टन से बढ़कर 9 करोड़ 40 लाख टन रहने का अनुमान लगाया गया है। पिछले वर्ष कमजोर मॉनसून और कई इलाकों में सूखे की स्थिति के कारण चावल का उत्पादन 1 करोड़ टन घट गया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com