नई दिल्ली: अगले महीने से चंडीगढ़ से शिमला जाने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है. इस सेवा में प्रति व्यक्ति न्यूनतम किराया 2,999 रुपये होगा. हिमाचल प्रदेश सरकार पवन हंस लि . के साथ सहयोग में चंडीगढ़ शिमला मार्ग पर 4 जून से हेली टैक्सी सेवा शुरू कर रही है.
पढ़ें- रेलवे में सफर के दौरान खाने-पीने का क्या है दाम, देखें रेट लिस्ट
पवन हंस ने बयान में कहा कि यह दोनों गंतव्यों के बीच 20 मिनट की उड़ान होगी. यह उड़ान शिमला से सुबह आठ बजे रवाना होगी और 8:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसी तरह चंडीगढ़ हवाई अड्डे से उड़ान सुबह नौ बजे रवाना होकर 9:20 बजे शिमला पहुंचेगी.
पढ़ें - साईं भक्तों के लिए IRCTC का ये टूर पैकेज बहुत सीमित समय के लिए है बचा
इस मार्ग पर पवन हंस 20 सीटों वाले हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करेगी. न्यूनतम किराया 2,999 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है.
पढ़ें- रेल रिज़र्वेशन में 'विकल्प' सुविधा के बारे में पूरी जानकारी
शुरुआत में यह सेवा प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी. प्रतिक्रिया देखने के बाद फेरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
पढ़ें- रेलवे में सफर के दौरान लेते हैं कैटरिंग सर्विस से खाना, तो इस खबर को जरूर पढ़ें
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्र जयराम ठाकुर 4 जून को शिमला से चंडीगढ़ की पहली उड़ान को रवाना करेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)