यह ख़बर 29 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बेहतर सेवाओं के लिए खुला है किराया बढ़ाने का विकल्प : बंसल

खास बातें

  • नए रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को कहा कि सरकार ने यात्री किराया बढ़ाने का विकल्प खुला रखा है लेकिन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया जा सकता है न कि लाभ कमाने के लिए।
नई दिल्ली:

नए रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को कहा कि सरकार ने यात्री किराया बढ़ाने का विकल्प खुला रखा है लेकिन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया जा सकता है न कि लाभ कमाने के लिए।

बंसल ने मंत्रालय का कार्यभार सम्भालने के कुछ ही देर बाद आईएएनएस से कहा, "यदि सेवाएं बेहतर करने के लिए यात्री किराए पर पुनर्विचार की आवश्यकता हुई तो हम ऐसा करेंगे. इसका उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है।"

उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को रेलवे बोर्ड के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चर्चा के नतीजों से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा, "हम बाधारहित वित्तीय सिद्धांतों के साथ रेलवे को चलाना चाहते हैं।"

नियमित रूप से रेल सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले बंसल ने बताया कि वह अक्सर अपने गृह नगर चण्डीगढ़ जाने के लिए शताब्दी एक्सप्रेस को चुनते हैं।

उन्होंने कहा, "कई बार लोगों ने मुझसे कहा है कि यदि सरकार सेवाएं बेहतर बनाने के लिए सरकारी किराए में बढ़ोत्तरी करती है तो उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं होगी।" बंसल ने कहा कि वह रेलवे मंत्रालय को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में देखते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बंसल ने कहा कि सुरक्षा व रेल नेटवर्क का आधुनिकीकरण उनकी प्राथमिकता होगी। गौरतलब है कि 17 साल के अंतराल के बाद रेल विभाग एक बार फिर कांग्रेस की झोली में आया है।