पीएम मोदी का 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा : चिदंबरम

पीएम मोदी का 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा : चिदंबरम

पी चिदंबरम की फाइल तस्वीर

बेंगलुरु:

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' योजना को लेकर उन पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि यह काम नहीं कर रही है और यह महज इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा है.

उन्होंने कहा, मेक इन इंडिया (योजना) विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए थी. यह सवाल नहीं है कि क्या यह काम करेगी, इसे काम करना चाहिए. आज के समय में यह काम नहीं कर रही है. मुखर होने के लिए माफी, लेकिन यह योजना महज इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा है.' चिदंबरम पूर्व आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव की पुस्तक 'हू मूव्ड माय इंटरेस्ट रेट?' के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com