यह ख़बर 22 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ओवीएल का शुद्ध लाभ 44 फीसदी बढ़ा

खास बातें

  • तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशों में कारोबार करने वाली अनुषंगी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के गैस उत्पादन में वृद्धि से वित्तवर्ष 2012-13 के दौरान उसका मुनाफा 44 फीसदी बढ़ गया।
नई दिल्ली:

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशों में कारोबार करने वाली अनुषंगी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के गैस उत्पादन में वृद्धि से वित्तवर्ष 2012-13 के दौरान उसका मुनाफा 44 फीसदी बढ़ गया।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। वित्तवर्ष 2012-13 के दौरान कंपनी को 3,929 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की अपेक्षा 44.4 फीसदी अधिक है। पिछले साल कंपनी को 2,721 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

ओवीएल गैर-सूचीबद्ध कंपनी है। यह केवल सालाना आधार पर ही अपने लाभ-हानि के आंकड़े उपलब्ध कराती है।

सीरिया और दक्षिण सूडान में भू.राजनीतिक परिस्थितियों के चलते तेल उत्पादन घटने से आलोच्य अवधि में कंपनी की राजस्व आय 20.4 फीसद घटकर 18,029 करोड़ रुपये रह गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वक्तव्य में कहा गया है कि वर्ष 2012-13 के दौरान कंपनी की नेटवर्थ 46.4 प्रतिशत बढ़कर 29,184 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जो कि एक साल पहले 19,941 करोड़ रुपये पर थी। कंपनी की इक्विटी पूंजी 1,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,000 करोड़ रुपये हो जाने पर नेटवर्थ बढ़ी है। मुख्य कार्यकारी दिनेश के. सर्राफ के नेतृत्व में ओएनजीसी विदेश ने वर्ष 2012-13 के दौरान 43.40 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया। एक साल पहले हुये 62.20 लाख टन कच्चे तेल के उत्पादन की तुलना में इसमें 30.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, इस दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन 15.3 प्रतिशत बढ़कर 2.92 अरब घनमीटर हो गया।