खास बातें
- रिटेल में एफडीआई पर जोर देते हुए वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि सरकार के इस फैसले को लागू करने में लगा विराम लंबे समय तक नहीं रह सकता।
दावोस: रिटेल में एफडीआई पर जोर देते हुए वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि सरकार के इस फैसले को लागू करने में लगा विराम लंबे समय तक नहीं रह सकता। विश्व आर्थिक मंच में एक परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘कैबिनेट ने खुदरा में एफडीआई पर विचार करके राय रखी। हम फैसले को वापस नहीं लेने जा रहे। यह केवल एक विराम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह (रिटेल में एफडीआई) होगा और विराम लंबे समत तक नहीं रह सकता।’’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लाने के सरकार के फैसले को लागू करने में देरी हो रही है।
सरकार ने अपने कुछ सहयोगी दलों समेत विपक्ष के कड़े विरोध के बाद गत 24 नवंबर को मल्टीब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के फैसले को टाल दिया था।