खास बातें
- ओएनजीसी के निदेशक मंडल की बैठक में दी गई मंजूरी
- सौदा एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा
- एचपीसीएल ओएनजीसी की अनुषंगी कंपनी बन जाएगी
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) निदेशक मंडल ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड में 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.
यह भी पढ़ें : कैबिनेट ने HPCL में सरकार की 51.11% हिस्सेदारी ONGC को बेचने की मंजूरी दी
ओएनजीसी ने नियामकीय सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में अधिग्रहण से संबद्ध विभिन्न पहलुओं की समीक्षा और निदेशक मंडल को सिफारिशें उपलब्ध कराने के लिए निदेशकों की समिति गठित की. सरकार ने पिछले महीने तेल रिफाइनरी कंपनी एचपीसीएल में 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री ओएनजीसी को किए जाने को मंजूरी दी थी.
यह भी पढ़ें : देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी पर आएगी 2 लाख करोड़ रुपये की लागत : आईओसी
सूत्रों के अनुसार सौदा एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा. एचपीसीएल ओएनजीसी की अनुषंगी कंपनी बनेगी और अधिग्रहण के बाद सूचीबद्ध कंपनी बनी रहेगी.
(इनपुट भाषा से)