इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में जल्द होगी नई एंट्री, 2024 में Ola लेकर आएगी नई कार

Ola Electric car: कुमार का कहना है कि कंपनी को उसकी 2-व्हीलर में इस्तेमाल की गई टेक्लोनॉजी फायदा मिलेगा. अरुण कुमार ने कार्यक्रम में कहा कि तकनीक के लिहाज से हम स्कूटर पहले ही बना रहे हैं. इसलिए हम सॉफ्टवेयर, सेफ्टी सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेल्स, ड्राइव ट्रेन में काफी कुछ कर चुके हैं. इसका मतलब साफ है कि हमारा 30-40 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है.

इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में जल्द होगी नई एंट्री, 2024 में Ola लेकर आएगी नई कार

ओला इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन कुछ इस तरह होगा.

नई दिल्ली:

Ola Electric car:  इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में अपना एक मुकाम हासिल करने के बाद अब ओला Ola Electric Mobility Pvt इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है.  कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जी आर अरुण कुमार ने कहा है कि ओला साल 2024 की दूसरी छमाही में इलेक्ट्रिक कार लेकर आएगी. कुमार ने कहा कि कंपनी इस कार के डिजाइन के एडवांस स्टेज पर काम कर रही है. कुमार का कहना है कि कंपनी को उसकी 2-व्हीलर में इस्तेमाल की गई टेक्लोनॉजी फायदा मिलेगा. अरुण कुमार ने कार्यक्रम में कहा कि तकनीक के लिहाज से हम स्कूटर पहले ही बना रहे हैं. इसलिए हम सॉफ्टवेयर, सेफ्टी सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेल्स, ड्राइव ट्रेन में काफी कुछ कर चुके हैं. इसका मतलब साफ है कि हमारा 30-40 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है.

उल्लेखनीय है कि 2022 में ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने दावा किया था कि वो अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगे, जिसकी कीमत 50,000 डॉलर से कम होगी. गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक कारों में लिथियन आयन बैटरी का प्रयोग होता है और यह आयात की जाती है और इससे कार कीमत में खासा इजाफा हो जाता है. हाल के दिनों में सरकार ने बजट में लिथियम आयन बैटरी के आयात पर शुल्क घटाने की घोषणा भी की है और सरकार काफी समय से इस दिशा में काम कर रही है कि किसी प्रकार से इस प्रकार की बैटरी कार उत्पादकों को कम कीमत पर मिले. साथ ही कोशिश यह भी हो रही है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लिथियम बैटरी को भारत में ही तैयारी किया जा सके जिससे इसकी लागत कम हो और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम कम हो सकें. इसके साथ सरकार पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के अपने मकसद में कामयाब होगी.  
इसी तर्ज पर ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल भी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत कम करने के लिए बैटरी उत्पादन पर भी फोकस कर रहे हैं. 
बता दे कि ओला के लिए इलेक्ट्रिक कार बाजार में पहले ही काफी मौजूद प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा. टेस्ला, ह्यूंडई मोटर्स और टाटा ग्रुप बाजार में मौजूद है और टाटा फिलहाल अपने सभी वेरियंट में इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में लेकर आ चुका है. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com