यह ख़बर 30 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ओबीसी को पहली तिमाही में 391 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

खास बातें

  • ओबीसी को 30 जून 2012 को समाप्त पहली तिमाही में 391.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 10.3 प्रतिशत अधिक है।
नई दिल्ली:

ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स (ओबीसी) को 30 जून 2012 को समाप्त पहली तिमाही में 391.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 10.3 प्रतिशत अधिक है।

बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में यह जानकारी दी। पिछले साल इसी अवधि में बैंक को 354.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

आलोच्य अवधि के दौरान बैंक की कुल आय 54 प्रतिशत बढ़कर 4,695.5 करोड़ रुपये हो गई जो कि पिछले साल इसी अवधि में 3,045.5 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक की ब्याज आय पिछले साल इसी अवधि के 3,596.5 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 4,287.16 करोड़ रुपये हो गयी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बैंक की सकल गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 2.07 प्रतिशत से बढ़कर 2.97 प्रतिशत हो गई।