यह ख़बर 23 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

ओबामा दुनिया भर में अमेरिकी व्यापार को बढ़ावा देंगे

खास बातें

  • ओबामा ने अमेरिका के आर्थिक सुधार के लिए अपना दृष्टिकोण जाहिर करते हुए दुनियाभर में अमेरिकी व्यापार को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है।
वाशिंगटन:

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका के आर्थिक सुधार के लिए अपना दृष्टिकोण जाहिर करते हुए दुनियाभर में अमेरिकी व्यापार को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है। इस सिलसिल में उन्होंने हाल ही में भारत का दौरा करने वाले एक अमेरिकी व्यापार मिशन का जिक्र किया। ओबामा ने ओहियो के क्लीवलैंड में छोटे व्यापारियों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए एक छोटी कम्पनी का जिक्र किया, जो दुनिया में अपने तरह के अनूठे लचीले द्रव क्रिस्टल डिस्प्ले का केंट में उत्पादन करती है। ओबामा ने कहा कि केंट डिस्प्लेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)अल्बर्ट ग्रीन,ओहियो में ही अपना उत्पादन आधार बनाए रखना चाहते हैं। "लेकिन वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए उन्हें नई प्रौद्योगिकी में निवेश करना होगा, और उन्हें उच्च कुशल स्थानीय श्रमशक्ति की जरूरत होगी साथ ही उन्हें अपने उत्पाद को दुनिया भर में बेचना होगा।" इसलिए उन्होंने वाणिज्य मंत्री गैरी लॉक के साथ मंगलवार को फोरम के निर्यात सत्र में हिस्सा लिया और वह भारत गए एक व्यापार मिशन में भी शामिल हुए थे। ओबामा ने कहा, "वे जहां भी गए लोगों ने उनसे पूछा : क्या आपके उत्पाद अमेरिका में बने हैं?" ओबामा ने कहा, "दुनिया अमेरिकी उत्पाद चाहती है। और हमारा प्रशासन दुनिया भर में अमेरिकी व्यापार को बढ़ावा देने जा रहा है। आपको यह पता होना चाहिए।" ओबामा ने कहा कि सरकार अमेरिका के छोटे व्यापार को वैश्विक प्रतिस्पर्धी उद्योगों में परिवर्तित करने के लिए शिक्षा और अनुसंधान में निवेश करेगी। ओबामा ने क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी में जमा हुए 100 से अधिक उद्यमियों के समूह को सम्बोधित करते हुए कहा, "जहां तक हमारी अर्थव्यवस्था का सवाल है,ये छोटे व्यापार बड़ा योगदान करते हैं।"  ओबामा ने कहा, "छोटे व्यापार हर तीन में से दो नौकरियां पैदा करते हैं.. इसलिए हम यहां आपसे सलाह करने आए हैं कि अमेरिका आपकी सफलता के लिए कैसे मदद कर सकता है।"


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com