नुस्ली वाडिया ने टाटा संस पर दर्ज कराया 3000 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला

नुस्ली वाडिया ने टाटा संस पर दर्ज कराया 3000 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला

नुस्ली वाडिया की फाइल तस्वीर

खास बातें

  • डिजिटल लेनेदेन पर 13-सदस्यीय केंद्रीय समिति की अध्यक्ष हैं नायडू
  • 'शराबियों ने जरूरत के चलते डिजिटल लेनदेन सीख ली'
  • सीएम ने कहा, 'आप सभी को डिजिटल अर्थव्यवस्था अपनानी चाहिए'
नई दिल्ली:

टाटा समूह की कुछ कंपनियों में एक स्वतंत्र निदेशक एवं उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने टाटा संस एवं उसके निदेशकों के खिलाफ 3000 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला दर्ज कराया है.

वाडिया के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि यह मामला गुरुवार को बंबई हाईकोर्ट में दर्ज कराया गया. टाटा संस ने टाटा मोर्ट्स, टाटा स्टील एवं टाटा केमिकल्स समेत टाटा समूह की फर्मों में स्वतंत्र निदेशक वाडिया पर अपने हित साधने का आरोप लगाते हुए उन्हें निदेशक मंडल से हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर कंपनियों के संबंधित शेयरधारकों को मतदान करना है.

इससे पहले भी वाडिया ने टाटा संस बोर्ड को मानहानि नोटिस देकर कहा था कि वह उनके खिलाफ लगाए गए 'झूठे अपमानसूचक एवं अपमानजनक' आरोप वापस ले.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com