नई दिल्ली: औषधि कीमत नियामक (एनपीपीए) ने चार जरूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी है जबकि एक औषधि की कीमत में बदलाव किया है. जिन दवाओं की कीमत तय की गई है, उसमें एक का उपयोग त्वचा और कीटाणु संक्रमण के इलाज में किया जाता है. राष्ट्रीय औषधि कीमत प्राधिकरण (एनपीपीए) ने एक अधिसूचना में कहा कि औषधि कीमत नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ) 2013 के तहत एनपपीए ने पांच औषधि की कीमतों को संशोधित किया है.
डीपीसीओ 2013 के तहत एनपीपीए जरूरी दवाओं की कीमतों को तय करता है.जो औषधि कीमत नियंत्रण के दायरे में नहीं आती, विनिर्माताओं को अधिकतम खुदरा मूल्य में सालाना 10 प्रतिशत वृद्धि की अनुमति है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)