खास बातें
- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने निजी क्षेत्र की किंगफिशर एयरलाइंस को उड़ानें रद्द करने के मामले में कारण बताओ नोटिस दिया है।
New Delhi: विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने निजी क्षेत्र की किंगफिशर एयरलाइंस को उड़ानें रद्द करने के मामले में कारण बताओ नोटिस दिया है। पिछले तीन दिन में किंगफिशर ने कम से कम 80 उड़ानें रद्द की हैं। कंपनी ने कहा है कि वह कुछ विमानों में बिजनेस क्लास की सीटें जोड़ने के लिए उन्हें उड़ान से हटा रही है। इस बीच, डीजीसीए ने आने वाले दिनों में कुहासे से निपटने के लिए सभी विमानन कंपनियों, दिल्ली हवाई अड्डा परिचालक डीआईएएल तथा अन्य एजेंसियों की तैयारियों का भी जायजा लिया। डीजीसीए के प्रमुख ईके भारत भूषण ने कहा, हमने उन्हें विमान नियम के नियम 140 (ए) के तहत नोटिस दिया है। नोटिस में किंगफिशर एयरलाइंस से पूछा गया है कि उसने अपने उड़ानों को रद्द करने के पहले इस नियम के तहत नियामक की मंजूरी क्यों नहीं ली। इस नियम के तहत एयरलाइन को कोई नया रूट शुरू करने या किसी उड़ान को बंद करने से कम से कम एक सप्ताह पहले डीजीसीए की मंजूरी लेनी होती है। डीजीसीए ने विजय माल्या प्रवर्तित एयरलाइंस से यह भी पूछा है कि उसने अभी तक उड़ानें रद्द होने की वजह से यात्रियों को टिकट के पैसे लौटाने या उनके लिए वैकल्पिक उड़ान का प्रबंध करने आदि के बारे में क्या कदम उठाया है। भारत भूषण ने आने वाले दिनों में कुहासे से निपटने के लिए सभी विमानन कंपनियों, दिल्ली हवाई अड्डा परिचालक डीआईएएल तथा अन्य एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लिया ताकि यात्रियों को कम-से-कम कठिनाई हो। डीजीसीए सूत्रों के अनुसार मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली में कोहरा 20 दिसंबर से 20 फरवरी के बीच रहेगा। इस अवधि में 110 घंटा कोहरा रहने का अनुमान है।