1,000 रुपये के नोट छापने की कोई योजना नहीं, और ज्यादा छापे जाएंगे 500 के नोट : शक्तिकांत दास

1,000 रुपये के नोट छापने की कोई योजना नहीं, और ज्यादा छापे जाएंगे 500 के नोट : शक्तिकांत दास

1,000 रुपए के नोट छापने की कोई योजना नहीं, और ज्यादा छापे जाएंगे 500 के नोट (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

8 नवंबर को पीएम मोदी के नोटबंदी (Note Ban) के ऐलान के बाद बाजार में 500 रुपए और 2000 रुपए के नए नोट पेश किए गए. विमुद्रीकरण की घोषणा के तहत कालेधन पर लगाम के लिए 1000 के पुराने नोट बैन कर दिए थे. अब सरकार की ओर से यह साफ कर दिया है कि 1000 रुपए के नए नोट लाने की उसकी कोई योजना नहीं है. बल्कि, वह 500 रुपए के नए नोटों का अधिक से अधिक प्रॉडक्शन करेगी. यह बात आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज ट्विटर के जरिए कही.


बता दें कि इस बीच तमाम अटकलें भी लगने लगी थीं कि सरकार एक हजार रुपए के नोट बाजार में पेश करेगी और इसे छापना तक शुरू कर चुकी है. शक्तिकांत दास के इस ट्वीट के बाद इन अफवाहों पर विराम लग गया है.

ट्वीट के जरिए शक्तिकांत दास ने कहा है कि सरकार का फोकस 500 रुपए और इससे कम मूल्य के नोटों को ज्यादा से ज्यादा छापे जाने पर है.  दास ने कहा कि एटीएम में कम पैसे की शिकायत को हम दूर कर रहे हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग जरूरत के मुताबिक ही पैसा निकालें और बहुत ज्यादा न निकालें क्योंकि इससे लोगों को दिक्कत हो रही है.
बता दें कि एटीएम और बैंकों के बाहर 8 नवंबर के बाद से लग रही लंबी लंबी लाइनें अब छोटी जरूर हुई हैं लेकिन कैश की समस्या अभी भी एक हद तक बरकरार है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com