नोटबंदी : कालाधन अभियान के तहत आयकर विभाग ने 3,590 करोड़ रुपये अघोषित आय पकड़ी

नोटबंदी : कालाधन अभियान के तहत आयकर विभाग ने 3,590 करोड़ रुपये अघोषित आय पकड़ी

आयकर विभाग ने 3,590 करोड़ रुपये अघोषित आय पकड़ी (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने नोटबंदी की घोषणा के बाद देश भर में कालाधन जमाखारों के खिलाफ अपने अभियान के तहत 3,590 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया है वहीं 93 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नये नोट जब्त किए गए हैं.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नोटबंदी की घोषणा के बाद देश भर में आयकर कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत 760 तलाशी, सर्वे व पूछताछ कार्रवाइयां की गई. विभाग ने कर चोरी व हवाला से जुड़े लेनदेन के आरोप में कल तक 3,589 नोटिस जारी किए हैं.

सूत्रों के अनुसार इन कार्रवाइयों में 21 दिसंबर तक 3,590 करोड़ रपये मूल्य से अधिक की अघोषित आय पकड़ी गई या घोषणा की गई है. इस दौरान 505 करोड़ रपये से अधिक मूल्य की नकदी व आभूषण भी जब्त किए गए हैं.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com