इस रीयल्टी फर्म ने नोएडा में 1,300 करोड़ रुपये में खरीदी जमीन

इस रीयल्टी फर्म ने नोएडा में 1,300 करोड़ रुपये में खरीदी जमीन

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

रीयल्टी फर्म एटीएस इंफ्रास्ट्रक्चर ने एक आवासीय परियोजना और एक क्रिकेट स्टेडियम विकसित करने के लिए करीब 1,300 करोड़ रुपये में नोएडा में 125 एकड़ जमीन खरीदी है। भूमि अधिग्रहण के लिए वित्त पोषण के वास्ते कंपनी धन जुटाने की प्रक्रिया में लगी है।

एटीएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक गीतांबर आनंद ने कहा, हमने नोएडा के सेक्टर 152 में नोएडा प्राधिकरण से करीब 1,300 करोड़ रुपये में 125 एकड़ जमीन खरीदी है। हम एक ग्रुप हाउसिंग परियोजना और एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम विकसित करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, हम प्राधिकरण को पहले ही करीब 70 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं और करीब 250 करोड़ रुपये अक्टूबर के मध्य तक भुगतान किए जाने की जरूरत है। कंपनी अगले आठ वर्षों में किस्तों में कुल धन का भुगतान करेगी।