पेंशनभोगियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का कोई प्रस्ताव नहीं है : सरकार ने साफ किया

पेंशनभोगियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का कोई प्रस्ताव नहीं है : सरकार ने साफ किया

पेंशनभोगियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का कोई प्रस्ताव नहीं (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के पास पेंशनधारकों के लिए पेंशन जारी करने को लेकर आधार की अनिवार्यता का कोई प्रस्ताव नहीं है. संसद में बुधवार को यह जानकारी दी गई. कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि मौजूदा समय में केंद्र सरकार के पेंशनधारकों को पेंशन जारी करने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

केंद्र सरकार के सभी आयु वर्ग के 87 फीसद पेंशन धारकों के बैंक खातों के आधार से जुड़े होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रयास किया है कि केंद्र सरकार के सभी पेंशनधारकों के खाते आधार संख्या से जोड़े जाएं, जिससे उन्हें डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अतिरिक्त सुविधा का लाभ मिल सके.

--- ---- ----
सीनियर सिटीज़न बनवा लें आधार कार्ड, 1 अप्रैल से रेल की रियायती टिकट के लिए अनिवार्य
जल्द ही कर सकेंगे आधार कार्ड से पेमेंट, डेबिट कार्ड, पिन नंबर होगा गुजरे जमाने की बात
--- ---- ----

उन्होंने कहा, "सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बूढ़े और दुर्बल पेंशनधारकों सहित दूसरों को आधार संख्या जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है." बताते चलें कि आगामी एक अप्रैल, 2017 से रियायती दर पर ट्रेन यात्रा के लिए टिकटों का आरक्षण कराने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार कार्ड उपलब्ध कराना अनिवार्य हो जाएगा. यह काउंटर से टिकट लेने और ई-टिकट दोनों के लिए है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com