खास बातें
- वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि आर्थिक संकट का सामना कर रही विमानन कंपनी किंगफिशर को अतिरिक्त ऋण देने की भारतीय स्टेट बैंक की कोई योजना नहीं है।
नई दिल्ली: वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि आर्थिक संकट का सामना कर रही विमानन कंपनी किंगफिशर को अतिरिक्त ऋण देने की भारतीय स्टेट बैंक की कोई योजना नहीं है।
मुखर्जी ने कहा, ‘भारतीय स्टेट बैंक ने सूचित किया है कि वर्तमान में, किंगफिशर एयरलाइंस को अतिरिक्त ऋण देने की उसकी कोई योजना नहीं है।’ मुखर्जी ने जयप्रकाश नारायण सिंह के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। सिंह ने सवाल किया था कि क्या किंगफिशर कंपनी को 1500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त ऋण राशि मंजूर करने की स्टेट बैंक की कोई योजना है?