ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स के साथ 1,000 रुपये का नया नोट जल्द

ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स के साथ 1,000 रुपये का नया नोट जल्द

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

जाली मुद्रा के जोखिम पर काबू पाने के लिए सभी मुद्रा नोटों में नई नंबरिंग प्रणाली तथा सात नए सुरक्षा उपाय (फीचर) जोड़े जा रहे हैं। इन उपायों के तहत शुरू में 500 रुपये व 1,000 रुपये के नोटों पर ध्यान दिया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) तथा भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने संशोधित नंबर पैटर्न शुरू करने के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि शुरू में 500 रुपये व 1000 रुपये के नोटों को इसके दायरे में लाया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके बाद अगले साल मई तक अन्य मूल्य के सभी मुद्रा नोटों में भी यह फीचर शामिल होंगे। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने सात नए सुरक्षा फीचर को भी मंजूरी दी है जिसका ब्योरा अभी नहीं मिला है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे अपने काउंटर पर पकड़े जाने वाले जाली नोटों पर 'जाली नोट' का ठप्पा लगाएं और उन्हें तत्काल जब्त करें।