खास बातें
- वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीना ने बताया कि भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने पोलीमर प्लास्टिक के 10 रुपये के नोट क्षेत्र परीक्षण आधार पर चलाने का निर्णय लिया है।
नई दिल्ली: सरकार ने 10 रुपये के पोलीमर प्लास्टिक के नोट प्रायोगिक आधार पर चलाने का फैसला किया है। यह जानकारी वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीना ने लोकसभा को दी।
उन्होंने बताया, भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने पोलीमर प्लास्टिक के 10 रुपये के नोट क्षेत्र परीक्षण आधार पर चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने भूदेव चौधरी के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि करेंसी नोटों के उत्पादन की नीति एक गतिशील तथा सतत प्रक्रिया है, जो मार्ग निर्देशों के अनुसार पूरी की जाती है।
मीना ने कहा कि रिजर्व बैंक ने सूचित किया है कि उसके पास परिचालन के लिए किसी नए मूल्य वर्ग के नोटों को शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।