सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (cheapest electric car) के लिए जारी है लड़ाई, अब ये गाड़ी बाजार में...

इस बार एसयूवी से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन तक कंपनियों की लिस्ट में शामिल हैं. काफी समय से लोगों को मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा के बाद नई एसयूवी, और जेडएस ईवी के बाद भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कार एमजी मोटर की कॉमेट ईवी का इंतजार है. 

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (cheapest electric car) के लिए जारी है लड़ाई, अब ये गाड़ी बाजार में...

देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का भविष्य है.

नई दिल्ली:

अप्रैल के महीने का साथ ही नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाती है. इसके साथ ही अकसर देखा जाता है कि कई कार निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों की लॉन्चिंग की तैयारी कर लेती हैं या फिर लॉन्च कर की होड़ में रहती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही है. देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का भविष्य है. इस बार एसयूवी से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन तक कंपनियों की लिस्ट में शामिल हैं. काफी समय से लोगों को मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा के बाद नई एसयूवी, और जेडएस ईवी के बाद भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कार एमजी मोटर की कॉमेट ईवी का इंतजार है. 

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स एसयूवी को लोगों के सामने पेश किया था. देखने से यह गाड़ी मारुति सुजुकी की बलेनो हैचबैक जैसे ही दिखती है. इसके अलावा गाड़ी में कुछ ग्रैंड विटारा वाले हिस्से में भी देखने को मिलते हैं. माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की फ्रोक्स (Maruti Suzuki Fronx) के टाटा पंच (Tata Punch) और निशान मैग्नाइट (Nissan Magnite) जैसे मॉडलों के साथ टक्कर लेने की उम्मीद की जा रही है. मारुति ने फ्रोंक्स के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अब तक 13,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है.

बात एमजी कॉमेट की जाए तो एमजी मोटर इसे ऑटो एक्सपो में लाना चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था. इसे एमजी की सस्ती इलेक्ट्रिक कार कहा जा रहा है. कहा जा रहा है कि एमजी कॉमेट चीनी इलेक्ट्रिक मॉडल, एमजी एयर या वूलिंग एयर ईवी पर आधारित है. अब कहा जा रहा है कि अगले महीने गाड़ी को बाजार में उतारा जा सकता है. कहा जा रहा है कि यह भारतीय सड़कों पर सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भी होगी. गाड़ी के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है और न ही कंपनी की ओर से इस बारे में ज्यादा बताया गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com