पूर्व IAS दिनेश कुमार मित्तल को NDTV ने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया
नई दिल्ली: मंगलवार को NDTV ने दिनेश कुमार मित्तल को कंपनी के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किए जाने की जानकारी दी.
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, दिनेश कुमार मित्तल का कार्यकाल 27 जून से शुरू हुआ है. उन्हें दो साल के लिए नियुक्त किया गया है.
1977 बैच के IAS अफसर हैं मित्तल
मित्तल 1977 बैच के IAS अफसर हैं और फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट में बतौर सेक्रेटरी सेवाएं दे चुके हैं. इस दौरान वो बैंकिंग, इंश्योरेंस और पेंशन पॉलिसी से जुड़ी अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं.
दिनेश कुमार मित्तल ने कॉरपोरेट कार्यों के मंत्रालय में सेक्रेटरी के तौर पर काम किया है और वाणिज्य मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं. फाइलिंग के अनुसार, WTO नेगोसिएशंस के लिए वो भारत के चीफ नेगोशिएटर भी रह चुके हैं.
मंगलवार को NDTV का शेयर NSE पर 2.73% चढ़कर 231.05 रुपये पर बंद हुआ था.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)