नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया साल के अंत तक पेश करेगा क्रेडिट कार्ड

नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया साल के अंत तक पेश करेगा क्रेडिट कार्ड

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) इस साल के अंत तक क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है। एनपीसीआई का डेबिट कार्ड बाजार में मात्रा के हिसाब से 35 प्रतिशत नियंत्रण है।

एनपीसीआई के मुख्य कार्यकारी तथा प्रबंध निदेशक एपी होता ने कहा, ‘हम अपनी क्रेडिट कार्ड परियोजना के लिए पिछले कुछ समय से तैयार हैं लेकिन अब तक इसे पेश नहीं किया जा सका क्योंकि हम यूरोनेट से एफआईएस की ओर स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। इसे अगस्त अंत तक पूरा हो जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि यूरोनेट स्विचिंग प्रणाली पर क्रेडिट कार्ड पेश कर सकते थे, लेकिन इससे ग्राहकों को असुविधा होती क्योंकि निगम को अंतत: नई एफआईएस प्रणाली से इसे जोड़ना पड़ता।

होता ने कहा, ‘पहले उन्होंने कहा कि यह पिछले दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। बाद में इसकी अवधि बढ़ाकर इस वर्ष जून कर दी और अब अगस्त-सितंबर कर दिया गया है। अगर वे प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं, तो हम नवंबर-दिसंबर तक क्रेडिट कार्ड पेश कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि पहले ही छह-सात बैंक अपने क्रेडिट कार्ड जारी करने को तैयार हैं।

निगम ने डेबिट कार्ड रूपे अप्रैल 2012 में पेश किया। यह इस साल अप्रैल तक 67 करोड़ के डेबिट कार्ड बाजार में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर चुका है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com