मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने लोटस चॉकलेट में खरीदी 51% हिस्सेदारी, जानें डिटेल्स

Reliance Acquire Majority Stake In Lotus Chocolate: यह अधिग्रहण सौदा 74 करोड़ रुपये में पूरा किया गया है. इस सौदे के तहत रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट ने लोटस चॉकलेट कंपनी के 65,48,935 शेयरों की खरीद 113.00 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की है.

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने लोटस चॉकलेट में खरीदी 51% हिस्सेदारी, जानें डिटेल्स

Reliance Acquire Majority Stake In Lotus Chocolate: कंपनी ओपन ऑफर के जरिये लोटस चॉकलेट में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी खरीदेगी. 

नई दिल्ली:

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambai) अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए लगातार विलय-अधिग्रहण समझौते पर ध्यान दे रहे हैं. इसी कड़ी में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (RCPL) ने लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड  (Lotus Chocolate Company Limited) में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की है. कल यानी 29 दिसंबर को कंपनी बताया कि उसने लोटस चॉकलेट कंपनी में 51% हिस्सेदारी खरीद ली है.

इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि वह ओपन ऑफर के जरिये लोटस चॉकलेट में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी खरीदेगी. फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का अब लोटस चॉकलेट में हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है.

आपको बता दें कि यह अधिग्रहण सौदा  74 करोड़ रुपये में पूरा किया गया है. इस सौदे के तहत रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट ने लोटस चॉकलेट कंपनी के 65,48,935 शेयरों की खरीद 113.00 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की है.

इस अधिग्रहण सौदे की खबर के बाद शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लोटस चॉकलेट के शेयर में तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर का भाव 5% की तेजी के साथ 122.95 रुपये पर जा पहुंचा है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर में 24.50 रुपये यानी 4.89% की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के प्रदर्शन को देखें तो लोटस चॉकलेट के शेयरों ने बीते एक साल में अपने निवेशकों के 10.92% का रिटर्न दिया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com