मुकेश अंबानी ने लखनऊ में संबोधन दिया.
लखनऊ: रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में अगले चार वर्षों में 5जी सेवाएं शुरू करने, खुदरा और नये ऊर्जा कारोबार समेत दूरसंचार नेटवर्क के विस्तार के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. उन्होंने 'उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन' में कहा कि उनके समूह की दूरसंचार इकाई जियो दिसंबर, 2023 तक पूरे राज्य में 5जी सेवाएं शुरू कर देगी. अंबानी ने कहा कि इसके अतिरिक्त, पेट्रोरसायन से दूरसंचार समूह 10 गीगावॉट नवीकरणीय क्षमता स्थापित करेगा और क्षेत्र में एक जैव-ऊर्जा कारोबार शुरू करेगा.
अंबानी ने कहा कि यूपी ग्लोबन इनवेस्टर्स समिट विकास का महाकुंभ है. पीएम मोदी की तारीफ में मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारा देश 2014 के बाद से काफी बदला है. मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत अमृत काल में प्रवेश कर चुका है. इस बार के बजट की तारीफ करते हुए अंबानी कहा कि यह भारत के विकसित राष्ट्र बनने की राह में मील का पत्थर साबित होगा. अंबानी का मानना है कि भारतीय में तकनीक को लेकर जिस रफ्तार से रुचि दिख रही है वह विकसित राष्ट्र से ज्यादा है. अंबानी ने कहा कि ग्रामीण भारत और शहरी भारत के बीच की दूरियां कम हुई हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था काफी मजबूत और सुदृढ़ हुई है और इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है .
अंबानी ने कहा कि देश में यूपी में काफी संभावनाएं बनी हैं. यूपी उत्तम प्रदेश बन कर उभर रहा है. हम सब मिलकर यूपी को जनसंख्या के साथ-साथ तरक्की में भी सबसे आगे लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 तक रिलायंस जियो 5जी की राज्य में सभी जगह सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि जियो स्कूल और जियो डॉक्टर के जरिए बेहतर स्कूल और स्वास्थ्य सेवाएं गांव गांव तक और छोटे शहरों तक इन प्रोजेक्ट के माध्यम से पहुंचाई जाएंगी.
रिलायंस रिटेल के जरिए यूपी के हजारों किराना स्टोर मालिकों को फायदा होगा. अंबानी ने कहा कि हम यूपी में 10 गीगावॉट का रिनीवेबल एनर्जी प्रोजेक्ट लागू करेंगे जो यूपी का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा. हम जल्द ही नए बायोएनर्जी बिजनेस की शुरुआत करेंगे. इससे यूपी के किसानों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि 2018 से अभी तक रिलायंस ने यूपी में 50000 करोड़ रुपये निवेश किया है. हमारे निवेश से 80000 लोगों को सीधे या परोक्ष रूप से नौकरी मिली है. हम आने वाले 4 सालों में यूपी में 75000 करोड़ रुपये निवेश करेंगे.