यह ख़बर 12 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ब्रिटिश एशियाई ट्रस्ट की भारतीय परामर्श परिषद के प्रमुख बने अंबानी

खास बातें

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट की भारतीय परामर्श परिषद का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
लंदन:

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट की भारतीय परामर्श परिषद का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

विंडसर कैसल में प्रिंस चार्ल्स ने ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट (बीएटी) के पांचवें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को इस आशय की घोषणा की। इस परमार्थ संस्था की स्थापना 2007 में ब्रिटिश एशियाई उद्योगपतियों ने की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अंबानी ने विज्ञप्ति में कहा कि ऐसे संगठन के साथ काम करना गर्व की बात है जो सतत् विकास की अहमियत को समझता है। ‘‘मुझे विश्वास है कि हम साथ मिलकर जो काम करेंगे उसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा।’’