चीन और अमेरिका को भारत ने पछाड़ा, दूसरे साल भी सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया

वर्ष 2016 के दौरान भारत में 809 परियोजनाओं में 62.3 अरब डॉलर का निवेश आया.

चीन और अमेरिका को भारत ने पछाड़ा, दूसरे साल भी सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया

नई दिल्‍ली:

भारत लगातार दूसरे साल दुनिया में सबसे ज्यादा नया प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने वाला देश रहा है. एक सर्वेक्षण रपट के अनुसार, 2016 में भारत में 62.3 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया.

एफडीआई रपट-2017 के अनुसार, पिछले साल की तुलना में भारत एफडीआई प्रवाह की दृष्टि से चीन और अमेरिका से बहुत आगे है. इस रपट को एफडीआई इंटेलीजेंस ने संगृहित किया है जो फाइनेंशियल टाइम्स लिमिटेड का एक विभाग है.

वर्ष 2016 के दौरान भारत में 809 परियोजनाओं में 62.3 अरब डॉलर का निवेश आया.

रपट के अनुसार, 'भारत, चीन और अमेरिका से आगे रहते हुए लगातार दूसरे साल दुनिया का नई परियोजनाओं में एफडीआई निवेश पाने वाला शीर्ष देश रहा है'.

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com