खास बातें
- रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बार्कले की साख को स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया है। एजेंसी ने अंतर-बैंकिंग कारोबार में ब्याज दर में घोटाला मामले में कंपनी के तीन शीर्ष कार्यकारियों के इस्तीफे के बाद उत्पन्न अनिश्चितता के बीच यह कदम उठाया है।
लंदन: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बार्कले की साख को स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया है। एजेंसी ने अंतर-बैंकिंग कारोबार में ब्याज दर में घोटाला मामले में कंपनी के तीन शीर्ष कार्यकारियों के इस्तीफे के बाद उत्पन्न अनिश्चितता के बीच यह कदम उठाया है।
ब्याज दर डेरिवेटिव कारोबार में बैंक द्वारा की गयी हेराफेरी के आरोप के बाद इस सप्ताह दो दिनों में बार्कले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाब डायमंड, चेयरमैन माकरुस एजिस तथा मुख्य परिचालन अधिकारी जेरी डेल मिसीयर ने इस्तीफा दे दिया है।
लिबोर और यूरीबोर जैसी वैश्विक स्तर की मानक ब्याज दरों की रपट में हेराफेरी के आरोप में बैंक पर ब्रिटेन और अमेरिकी वित्त बाजार के विनियामकों ने कुल मिला कर करीब 50 करोड़ डालर का जुर्माना लगाया है।
मूडीज ने कहा कि बार्कले की सी बीएए2 एकल रेटिंग स्थिर से नकारात्मक किए जाने का निर्णय वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे तथा उसके फलस्वरूप कंपनी की दिशा को लेकर अनिश्चितता को बताता है।
ब्रिटेन की प्रमुख बैंकिंग इकाई बार्कले पर अंतर-बैंक ब्याज दर की वैश्विक मानक लिबोर तथा यूरीबोर दरों में गड़बड़ी की कोशिश करने का आरोप है।
मूडीज के अनुसार तीन वरिष्ठ अधिकारियों के बार्कले छोड़ने से कंपनी को समस्या हो सकती है।