यह ख़बर 26 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पीएम को दी गई जानकारी, जुलाई के दूसरे हफ्ते में बेहतर होगा मॉनसून

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खाद्य वित्त और कृषि मंत्री समेत कई अन्य मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री को कमजोर मॉनसून से जुड़ी जानकारी दी गई।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि 7 जुलाई के बाद मॉनसून बेहतर हो सकता है, जिसकी वजह से अच्छी बारिश होगी। साथ ही यह भी बताया गया कि अलनीनो उतना ताकतवर नहीं रहेगा, जितनी आशंका जताई जा रही थी। अपने देश के लिए अलनीनो का कमजोर होना अच्छा संकेत है।

इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से जलाश्यों और मवेशियों के चारे का भंडार के बारे में स्थिति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने बैठक में शामिल मंत्रियों और अधिकारियों को पानी के संसाधनों का सही इस्तेमाल और बारिश के पानी के संरक्षण पर ध्यान देने की बात कही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई को काबू में करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही जमाखोरों और कालबाजारी के मामलों की जल्द सुनवाई के लिए दिया विशेष कोर्ट बनाने का सुझाव दिया।