खास बातें
- मोबाइल पर आज से अनचाही कॉल्स और एसएमएस से आज़ादी मिल गई है। दूरसंचार नियामक ट्राई की ओर से बनाया गया नियम आज से लागू हुआ है।
New Delhi: मोबाइल पर आज से अनचाही कॉल्स और एसएमएस से आज़ादी मिल गई है। दूरसंचार नियामक ट्राई की ओर से बनाया गया नया नियम आज से लागू हो रहा है। इससे टेलीमार्केटिंग कंपनियां अब दिनभर ग्राहकों को फोन और एसएमएस कर परेशान नहीं कर सकेंगी। नए नियम के मुताबिक किसी ऑपरेटर को एक सिम से रोज़ाना 100 से ज्यादा एसएमएस करने की इजाजत नहीं होगी। ट्राई की गाइडलाइंस के मुताबिक ग्राहकों को अनचाही कॉल्स और एसएमएस से पूरी तरह या आंशिक तौर पर बंद करने का विकल्प दिया गया है। ट्राई के इस कदम से जहां टेलीकॉम लॉबी में खलबली है वहीं खासतौर से वे युवा भी परेशान हैं जो ज्यादा मैसेज करते हैं।