खास बातें
- निसान मोटर की मार्च बिक्री में एक साल पहले की करीब 23 गुना रही। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार मार्च में उसने 2,101 कारों की बिक्री की है।
चेन्नई: जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर की मार्च बिक्री में एक साल पहले की करीब 23 गुना रही। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार मार्च में उसने 2,101 कारों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने 89 कारों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा है कि मार्च माह में सबसे ज्यादा 2,060 माइक्रा बेची हैं, जबकि इससे पिछले माह कंपनी ने 2,030 माइक्रा कारें बेची थीं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जुलाई 2010 में माइक्रा को पेश करने के बाद साल मार्च में सबसे अधिक कार बिकी है। हालांकि कंपनी की लक्जरी सेडान टिएना और स्पोट्स यूटिलिटी वेहिकिल्स एक्स-ट्रेल की मार्च बिक्री में गिरावट आई है। कंपनी ने मार्च में कुल 11 टिएना कारें बेचीं, जबकि पिछले साल के इसी माह में कुल 21 टिएना बिकी थीं। इसी प्रकार मार्च में 29 एक्स-ट्रेल बिकीं, जबकि पिछले साल के इसी माह में 68 एक्स-ट्रेल बिकी थीं। उल्लेखनीय है कि कंपनी देश में बिक्री के लिए इन कारों का आयात करती है। कंपनी ने कहा है कि जनवरी 2010 में 370जेड मॉडल पेश करने के बाद कंपनी ने अभी तक कुल 10 वाहन बेचे हैं, जबकि इस साल के मार्च में ऐसी मात्र एक वाहन ही बिका है।