मेरु कैब्स ने लांच की दिल्ली में राइड-शेयर सेवा

मेरु कैब्स ने लांच की दिल्ली में राइड-शेयर सेवा

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्ली:

कैब सेवा कंपनी मेरु ने मंगलवार को राइड-शेयर सेवा लांच की। यह सेवा खास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रारंभ की गई है। कंपनी ने यह जानकारी एक बयान जारी कर दी। राइड-शेयर के तहत मेरु कैब का इस्तेमाल करने वाले यात्री किराए में 30 फीसदी छूट के साथ दूसरे यात्रियों के साथ कैब साझा कर सकेंगे।

कंपनी के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पाहवा ने इस अवसर पर कहा, "प्रदूषण एवं ट्रैफिक जाम दिल्ली के नागरिकों को प्रभावित करने वाले दो प्रमुख मुद्दे हैं। निजी वाहन को कारपूल सेवा के साथ शेयर करके या राइड शेयर के तहत मेरु कैब शेयर करके नागरिक अब शहर में परिवहन समस्याओं को दूर करने में अपना योगदान दे सकते हैं।"

बयान के मुताबिक, राइड-शेयर के तहत दिल्ली में मेरु उपभोक्ताओं को अन्य यात्रियों के साथ अपनी मेरु कैब्स शेयर करने का विकल्प मिलेगा, जो उसी दिशा में यात्रा करना चाहते हैं। जो यात्री यह विकल्प चुनेंगे, उन्हें टैक्सी के किराए में 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उपभोक्ताओं को बुकिंग से पहले किराया बता दिया जाएगा, जिसमें 30 प्रतिशत की राइड-शेयरिंग छूट दी जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राइड-शेयरिंग के तहत रास्ते में मेरु कैब्स के चालक उसी दिशा में जाने वाले दूसरे यात्रियों को भी कैब में बैठा सकेंगे। यह फीचर मेरु कैब्स एप के द्वारा बुकिंग्स पर लागू होगा। हर पर ट्रिप अधिकतम दो बुकिंग्स ली जा सकेगी, यानी, प्रति बुकिंग अधिकतम दो यात्री होंगे।