बैंकों में जमा का ज्यादातर हिस्सा परिवारों की बचत का : रिजर्व बैंक

बैंकों में जमा का ज्यादातर हिस्सा परिवारों की बचत का : रिजर्व बैंक

फाइल फोटो

मुंबई:

बैंकों में 31 मार्च, 2016 तक जमा का ज्यादातर हिस्सा परिवारों की बचत का था. रिजर्व बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी. बैंकों के पास जमा का 61.5 प्रतिशत परिवारों का था.

इसके बाद सरकारी क्षेत्र का नंबर आता है. कुल जमा में सरकारी क्षेत्र का हिस्सा 12.8 प्रतिशत है. वहीं निजी कॉरपोरेट क्षेत्र 10.8 प्रतिशत के योगदान के साथ तीसरे नंबर पर है. 31 मार्च, 2016 तक बैंकों के पास कुल जमा 98,41,290 करोड़ रुपये थी. मार्च, 2015 में यह आंकड़ा 89,72,710 करोड़ रुपये था.

रिजर्व बैंक ने कहा कि 63.8 प्रतिशत जमा मियादी जमा के रूप में था. वहीं चालू और बचत खातों की जमा का हिस्सा एक साल पहले के 34.9 प्रतिशत से बढ़कर 36.2 प्रतिशत हो गया. कुल जमा का आधे से अधिक यानी 51.5 प्रतिशत महानगर की शाखाओं ने जुटाया. वहीं शहरी शाखाओं का हिस्सा 22.8 प्रतिशत तथा अर्धशहरी शाखाओं का हिस्सा 15.4 प्रतिशत रहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com