यह ख़बर 11 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ह्यूंडई की ग्रैंड आई-10 के मुकाबले अगले साल नई कार उतारेगी मारुति

खास बातें

  • कॉम्पैक्ट कार बाजार की प्रतिस्पर्धा गरमाती जा रही है। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रतिद्वंद्वी ह्यूंडई की जल्द आने वाली कार ग्रैंड आई-10 के मुकाबले अगले साल पूरी तरह नया मॉडल पेश करने की घोषणा की है।
नई दिल्ली:

कॉम्पैक्ट कार बाजार की प्रतिस्पर्धा गरमाती जा रही है। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रतिद्वंद्वी ह्यूंडई की जल्द आने वाली कार ग्रैंड आई-10 के मुकाबले अगले साल पूरी तरह नया मॉडल पेश करने की घोषणा की है।

सूत्रों के मुताबिक उक्त मॉडल और वैगनआर स्टिंग्रे मारुति सुजुकी के नए उत्पाद होंगे, ताकि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दौर में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई जा सके। सूत्रों ने बताया, मारुति का नया कॉम्पैक्ट मॉडल वैगन आर और स्विफ्ट के बीच का होगा। इसे पहली बार अगले साल ऑटो एक्सपो (वाहन प्रदर्शनी) में पेश किया जाएगा।

मारुति सुजुकी के प्रवक्ता ने कहा, हम अपनी भावी कारों के बारे में टिप्पणी नहीं करते। ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 6 से 12 फरवरी, 2014 के दौरान किया जाएगा। इससे पहले ऑटो एक्सपो का आयोजन प्रगति मैदान में होता था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ह्यूंडई मोटर इंडिया ग्रैंड आई-10 के जरिये मारुति की लोकप्रिय कार स्विफ्ट का मुकाबला करना चाहती है और इसे 3 सिंतबर को डीजल और पेट्रोल दोनों मॉडल में पेश किया जाएगा। इधर, मारुति स्विफ्ट से थोड़ी सस्ती कार के साथ ग्रैंड आई-10 का मुकाबला करना चाहती है।