यह ख़बर 23 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मारुति अगले महीने पेश करेगी आल्टो का नया संस्करण

खास बातें

  • मारुति सुजुकी इंडिया छोटे कार खंड में अपनी उपस्थिति फिर से मजबूत बनाने को इच्छुक है और इसी को ध्यान में रखकर कंपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी आल्टो का नया संस्करण ला रही है।
कोच्चि:

कार बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) छोटे कार खंड में अपनी उपस्थिति फिर से मजबूत बनाने को इच्छुक है और इसी को ध्यान में रखकर कंपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी आल्टो का नया संस्करण ला रही है।

कंपनी नई आल्टो-800 अगले महीने पेश करेगी, जो मौजूदा आल्टो का स्थान लेगी। कंपनी को इस समय पेट्रोल की ऊंची कीमत तथा उच्च ब्याज दर जैसी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। इससे कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई है। इससे पार पाने के लिए कंपनी ऑल्टो का नया मॉडल ला रही है, जिसमें सीएनजी का भी विकल्प होगा।

मारुति सुजुकी इंडिया के उपाध्यक्ष मनोहर भट्ट ने कहा, हम पूर्व में जिस तरह प्रदर्शन कर रहे थे, उससे बेहतर करना चाहते हैं। आल्टो-800 उसी दिशा में पहल है। इस साल अप्रैल-अगस्त अवधि में आल्टो की बिक्री 34.83 प्रतिशत घटकर 89,000 इकाई रही, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 1.22 लाख इकाई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। पिछले वर्ष इसका स्थान स्विफ्ट ने ले लिया। पिछले वर्ष कंपनी ने 3.08 लाख इकाई आल्टो बेची थी, जबकि इससे पूर्व 3.4 लाख इकाई थी।