खास बातें
- मारुति सुजुकी ने जुलाई में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25.33 फीसदी कम यानी 75,300 कारों की बिक्री की।
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने जुलाई में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25.33 फीसदी कम यानी 75,300 कारों की बिक्री की। कम्पनी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि इसका कारण मांग में सुस्ती और उत्पादन में कमी है। कम्पनी ने स्विफ्ट डिजायर के सेडान मॉडल का उत्पादन मानेसर की जगह गुड़गांव स्थित संयंत्र में करने का फैसला किया था। इससे भी उत्पादन प्रभावित हुआ। जुलाई में कम्पनी ने 5471 स्विफ्ट डिजायर कारों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में काफी कम है। इसके अलावा सबसे ज्यादा बिकने वाली माडलों में से एक स्विफ्ट के नए संस्करण को मध्य अगस्त में बाजार में उतारने की योजना को देखते हुए कम्पनी ने इसका उत्पादन बंद कर दिया गया था। बयान में बताया गया कि कम्पनी ने जुलाई 2010 में 11,828 स्विफ्ट कारों की बिक्री की तुलना में चालू वित्त वर्ष के जुलाई में मात्र 348 कारों की आपूर्ति की। बयान के मुताबिक, "आटोमोबाइल बाजार में सुस्ती और उत्पादन में कटौती के कारण जुलाई 2010 की तुलना में इस जुलाई में 17,000 कारों की कम बिक्री हुई।" जुलाई में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में घरेलू बिक्री में 26.2 फीसदी की गिरावट आई और 66,504 कारों की बिक्री हुई। निर्यात में 18.1 फीसदी की गिरावट के साथ 8,796 कारों की बिक्री हुई।