यह ख़बर 21 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एक महीने बाद मानेसर के मारुति प्लांट में काम शुरू

खास बातें

  • 18 जुलाई को एक कर्मचारी के निलंबन के मुद्दे पर प्लांट के कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच हिंसा हुई थी। इस हिंसा में कंपनी के एक अधिकारी की मौत भी हो गई थी।
मानेसर:

करीब एक महीने बाद मंगलवार से मारुति के मानेसर प्लांट में काम शुरू हो गया है। गौरतलब है कि 18 जुलाई को एक कर्मचारी के निलंबन के मुद्दे पर प्लांट के कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच हिंसा हुई थी। इसके बाद प्लांट में तोड़फोड़ भी हुई थी और आग भी लगा दी गई थी।

इस हिंसा में कंपनी के एक अधिकारी की मौत भी हो गई थी। हिंसा के बाद प्रबंधन ने कंपनी को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया था, लेकिन अब सुरक्षा का भरोसा मिलने के बाद आज से प्लांट में काम शुरू हो गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com