यह ख़बर 21 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिवाली पर नई मारुति-800 कार लाने की योजना टलेगी

खास बातें

  • मारुति सुजुकी ने कहा है कि मानेसर संयंत्र में हिंसा फैलने के चलते कंपनी की नई 800 सीसी कार को पेश करने में थोड़ा विलंब होगा। कंपनी ने इस कार को दिवाली के दौरान उतारने की योजना बनाई थी।
नई दिल्ली:

मारुति सुजुकी ने कहा है कि मानेसर संयंत्र में हिंसा फैलने के चलते कंपनी की नई 800 सीसी कार को पेश करने में थोड़ा विलंब होगा। कंपनी ने इस कार को दिवाली के दौरान उतारने की योजना बनाई थी।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक शिंजो नकानिशी ने बताया, हां, हमने मानेसर संयंत्र में हिंसा की घटना के चलते 800 सीसी कार को पेश करने की योजना में बदलाव किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर कंपनी इस घटना के प्रभाव से जल्द उबर जाती है तो कार समय पर लॉन्च किया जा सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने इससे पहले कहा था कि वह नई 800 सीसी कार को इस साल दिवाली के दौरान पेश करेगी, जो अधिक माइलेज देने वाली कार होगी, लेकिन यह ऑल्टो से महंगी होगी।