Maruti ने लॉन्च की कॉम्पैक्ट SUV Fronx, जानें कीमत और खासियत

ये एसयूवी कार मार्केट में पहले से मौजूद Hyundai Venue और Tata Nexon जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी.

Maruti ने लॉन्च की कॉम्पैक्ट SUV Fronx, जानें कीमत और खासियत

मारुति सुजुकी की Fronx की जानें कीमत..

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी दमदार SUV Fronx को लॉन्च कर दिया है. इसी साल ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में कंपनी ने इसे पेश किया था. ये अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट में उपलब्ध होगी. मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राहकों की बदलती डिमांड और युवाओं को ध्यान में रखते हुए नई कॉम्पैक्ट SUV डिजाइन की गई है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये रखी गई है. इस कार को मारुति सुजुकी के NEXA शोरूम से खरीदा जा सकता है.

कंपनी ने अपनी नई और दमदार गाड़ी कॉम्पैक्ट SUV Fronx को दो इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें 1.0 लीटर K-Series टर्बो बूस्टरजेट इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैनुअल और पेडल शिफ्टर्स के साथ 6 स्पीड AT जैसे ऑप्शन के साथ आता है.

SUV Fronx में 1.2 लीटर डुअल जेट और डुअल VVT इंजन का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन दिया गया है.

सेफ्टी के लिहाज से देखें तो कंपनी ने इस दमदार SUV में 6 एयरबैग्स, 3 प्वाइंट ELR सीटबेल्ट्स जैसे फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने इस गाड़ी में 360 व्यू और हाई एंड टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा है.

सेफ्टी के लिहाज से देखें तो कंपनी ने इस दमदार SUV में 6 एयरबैग्स, 3 प्वाइंट ELR सीटबेल्ट्स जैसे फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने इस गाड़ी में 360 व्यू और हाई एंड टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कहा जा रहा है कि ये एसयूवी कार मार्केट में पहले से मौजूद Hyundai Venue और Tata Nexon जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी.